Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Final Ad
PlayPause
previous arrow
next arrow

23 जनवरी की नीलामी में 11 प्रॉपर्टियों की सफल बिक्री, जीडीए को लगभग 429 करोड़ की संभावित आय

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 23 जनवरी 2026 को प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न योजनाओं के रिक्त आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल एवं ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह नीलामी जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें निवेशकों ने उत्साहपूर्वक और प्रतिस्पर्धात्मक भागीदारी की।

इस नीलामी के माध्यम से जीडीए को लगभग 234.11 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। इससे पूर्व 8 जनवरी 2026 को आयोजित नीलामी में 11 संपत्तियों से लगभग 194 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी। इस प्रकार जनवरी माह की दोनों नीलामियों से जीडीए को कुल लगभग 429 करोड़ रुपये की अनुमानित आय होने की संभावना है।

नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल तथा ग्रुप हाउसिंग श्रेणी के भूखंड शामिल रहे। शास्त्री नगर योजना के आवासीय भूखंडों पर रिकॉर्ड तोड़ बोलियां लगीं। बागवाली कॉलोनी स्थित दो भूखंड, जिनका रिजर्व प्राइस 60 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर था, वे 2.20 लाख और 2.60 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से बिके।

कोशांबी योजना के आवासीय भूखंड 93 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के रिजर्व प्राइस के मुकाबले 1.61 लाख और 1.95 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर में नीलाम हुए। वैशाली योजना के 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले स्कूल भूखंड का रिजर्व प्राइस 92 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर था, जो 95,500 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 3.82 करोड़ रुपये में बिका।

कोयल एन्क्लेव योजना के दो ग्रुप हाउसिंग भूखंड 60 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के रिजर्व प्राइस पर क्रमशः 60,400 और 60,450 रुपये प्रति वर्गमीटर में बिके, जिससे लगभग 158.03 करोड़ रुपये की आय हुई। इंद्रप्रस्थ योजना के पॉकेट-डी का ग्रुप हाउसिंग भूखंड 56,500 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 24.59 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। वहीं पॉकेट-ई के दो व्यावसायिक भूखंड लगभग 1.20 करोड़ रुपये प्रति भूखंड में विक्रय हुए।