Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

महानगर कांग्रेस कार्यकाल पर पत्रकार शिवम गिरि का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

पदाधिकारियों को मनोनीत करके संगठन सृजन के कार्य को आगे बढ़ाया

यूपी  – गाजियाबाद 8 सितंबर को महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकाल पर पत्रकार शिवम गिरि का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से केक काटकर महानगर अध्यक्ष वीर सिंह की अध्यक्षता में बनाया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा ने किया और कुछ देर बाद कार्यक्रम का संचालन अग्रिम समय में संचालक की खोज के लिए अमित कुमार बंटी को मौका देते हुए कार्यक्रम का संचालन सौंपकर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उक्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने पत्रकार शिवम गिरि के कार्यों और विचारों का उल्लेख किया। वही इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के संगठन को मजबूत करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद में जाकिर इदरीसी को महासचिव, सोनम को RTI महासचिव पद पर, गुननाज और शाहजहां को RTI विभाग सचिव पद पर मनोनीत करके संगठन सृजन के कार्य को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेताओं ने अपने विचार शिवम गिरि जी के पत्रकारिता के बारे में रखे। उक्त कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष वीर सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, संगठन प्रभारी विकास शर्मा, कार्यालय सचिव बाबूराम शर्मा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत, महानगर विधि विभाग अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रपाल, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष आशीष प्रेमी, महासचिव अमित कुमार बंटी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल प्रभारी जगतार सिंह भट्टी, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, राजीव शर्मा अवंतिका, महासचिव रवि शंकर सूर्या, महासचिव राजेंद्र बाबू, हरीराम भरद्वाज, उपाध्यक्ष आश मोहम्मद मालिक, सचिव हाफिज सलमानी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, पत्रकार मुकेश कर्दम, शिव कुमार, विशाल रावत एवं महासचिव अब्दुल कादिर खान, विनोद कुमार, उपाध्यक्ष इस्माइल खान, महासचिव गोपाल भट्टी, मोहम्मद फ़हीम खान और मोहम्मद कासिम सम्मिलित हुए।