Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

दया और करुणा की तरह प्रतिशोध भी सनातन धर्म का मुख्य अंग : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

धर्म, राष्ट्र और परिवार का रक्षण और इनके शत्रुओं से प्रतिशोध की भावना रखने वाला ही ईश्वर का परम भक्त

यूपी – मुजफ्फरनगर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने श्यामा श्याम मंदिर गांधीनगर मुजफ्फरनगर में सनातन धर्म की रक्षा, सभी हिन्दुओं के परिवारों की रक्षा, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश और भक्तगणों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु किए जा रहे पांच दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ के दूसरे दिन श्रीमद्भगदगीता के आधार पर प्रवचन करते हुए कहा कि जिस तरह करुणा और दया सनातन धर्म के मूल अंग हैं उसी तरह से अपने धर्म, राष्ट्र,परिवार और अपने स्वजन मित्रों संरक्षण और प्रतिशोध भी सनातन के मूल अंग हैं। सनातन को समझने का एकमात्र मार्ग भगवान श्रीराम, योगेश्वर श्रीकृष्ण, भगवान परशुराम और बजरंग बली हनुमान का जीवन है। ये सनातन धर्म के सर्वोच्च शिखर हैं। इनका जीवन हमें बताता है कि मानव का सबसे बड़ा कर्तव्य अपने धर्म, राष्ट्र, परिवार और स्वजन मित्रों का संरक्षण और प्रतिशोध है। जो मानव ऐसा नहीं करता वो सनातन धर्म का अनुयायी हो ही नहीं सकता। जब हम अपने भगवान के जीवन को समझने का प्रयास करते हैं तब हम पाते हैं कि उन्होंने अपने परिवार के सम्मान, स्वाभिमान और अस्तित्व की रक्षा के लिए हर संभव युद्ध लड़ा। भगवान श्रीराम ने अपनी पत्नी के सम्मान के लिए लंका जैसे साम्राज्य को धूलधूसरित कर दिया। योगेश्वर श्रीकृष्ण ने अपने सात भाइयों और एक बहन की हत्या तथा अपने माता पिता के अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए कंस का वध किया। भगवान परशुराम जी ने अपने पिता के अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए सहस्त्रबाहु का वध किया और जब सहस्त्रबाहु के पुत्रों ने उनके पिता की हत्या कर दी तो उन्होंने अपने पिता की हत्या का प्रतिशोध लिया। इसी तरह बजरंग बली हनुमान जी ने सदैव राक्षसों और दुष्टों को दंडित किया। यही सनातन धर्म का सबसे बड़ा लक्षण है। जो भगवान के इस आचरण का अनुसरण नहीं करते, उन्हें स्वयं को भगवान का भक्त कहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोग सनातन धर्म पर एक धब्बे की तरह हैं। ऐसे लोगों को धर्म को ठीक तरह से समझने की जरूरत है। हमारे धर्मगुरुओं को ऐसे लोगों को सही राह दिखाने की जरूरत है।
महायज्ञ में उनके साथ मुख्य यजमान संजय धीमान, महायज्ञ के मुख्य संयोजक राजू सैनी सहित उनके शिष्य यति अभयानंद, यति धर्मानंद,मोहित बजरंगी, डॉ योगेंद्र योगी, पंडित सुनील दत्त शर्मा मौजूद रहे।