यूपी – गाजियाबाद देवव्रत धामा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी विधानसभा मोदीनगर 57 के द्वारा पंजाब में आपदा पीड़ितों के लिए दो गाड़ी आपदा सामग्री भेजी गई। जिसमें रोजमर्रा की वस्तुएँ जैसे आटा, तेल, चीनी, सूखा दूध, मैग्गी के पैकेट, चाय, ओआरएस के पैकेट, दवाइयाँ, मसाले, अचार, जैम ब्रेड, दालें आदि को सम्मिलित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा ने तिरंगा झण्डा दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया। आपदा सामग्री की एक गाड़ी की निवाड़ी के समाजवादियों के द्वारा एक अन्य गाड़ी जिसकी व्यवस्था अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई।
व्यवस्था में देवव्रत धामा के अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष इकरामुद्दीन मलिक, विधानसभा उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी सैदपुर, नीटू त्यागी, साबिर सैफी, मुशाहिद मलिक, हकीमुद्दीन, संदीप चौधरी, पंकज भारद्वाज, पुनीत सोनी, मंजीत नेहरा, नगर अध्यक्ष दिनुखान, विधानसभा सचिव बादल कासीम अब्बासी, विधानसभा सचिव मुनीश ठेकेदार का विशेष योगदान रहा।