Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

कार्यकारिणी बैठक में निर्णय रोजगारपरक कार्यक्रम चलाएगी अउआ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

– रजत जयंती समारोह की तारीख तय

यूपी – गाजियाबाद इलााहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) ने अपनी कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया। इनमें विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिये रोजगारपरक कार्यक्रम चलाने का कार्यक्रम खास है। इस बैठक में अउआ के रजत जयंती समारोह और स्मारिका ‘त्रिपथगा’ के विमोचन की तारीख पर भी अंतिम मोहर लग गई।

अउआ के अध्यक्ष रिटा. आईएएस एस के सिंह की अध्यक्षता और महासचिव रिटा. मुख्यकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक में रिटा. आईपीएस आर के चतुर्वेदी, रिटा. पीसीएस जितेन्द्र सिंह, संस्था के कोषाध्यक्ष व उद्योगपति विकास शर्मा, उपाध्यक्ष व अधिवक्ता डी सी श्रीवास्तव, एएलटी सेंटर के रिटा. महाप्रबंधक एम के सेठ, औद्योगिक सलाहकार राहुल सक्सेना, उद्यमी अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य ए, विवेक मिश्रा व विनोद त्रिपाठी और प्रतीक बिल्डर्स के प्रबंधक आलोक सिन्हा ने हिस्सा लिया।

बैठक में तय किया गया कि अउआ की वेबसाइट को न केवल अपडेट किया जाएगा, बल्कि इसके माध्यम से रोजगारपरक कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये न केवल प्रोत्साहित किया जाएगा, बल्कि उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिये जानकारियां साझा की जाएंगी और आवश्यक दिशा-निर्देश वाले कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि अउआ के गठन को 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाला रजत जयंती समारोह गाजियाबाद में 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को व्यापक रूप देने के लिये जल्दी ही एक कमेटी का गठन होगा, जो रजत जयंती समारोह की जिम्मेदारियों का वहन करेगी। अउआ कार्यकारिणी की अगली बैठक 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी।