Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250522-WA0024(1)
Screenshot_20250526_173711_OneDrive
pdfreader_convert_20250527_125827_14338716152356740473.jpg
img-20250601-wa00204013975260455082796.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एयर कूलर में विशेष पहचान के लिए समरकूल के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता व तनुज गुप्ता को किया सम्मानित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद बुद्धवार को मध्यप्रदेश में दैनिक भास्कर समाचारपत्र के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में समरकूल ग्रुप के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता व तनुज गुप्ता को एयर कूलर के उत्पादन क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में देश की कई बडी कंपनीयों ने सहभागिता की तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश में नयें उधोग लगाने के लिए आप सभी का आवाहन करती है। क्योंकि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार के द्वारा उधोग जगत के लिए अनुकूल परिस्थितियों के साथ साथ उनकी सभी जरूरतों का समाधान सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा ही किया जा रहा है।

इस अवसर पर समरकूल ग्रुप के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता ने दैनिक भास्कर और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि समरकूल देश में आज तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जिसके कारण हम उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी समरकूल ग्रुप के विस्तार की योजना पर काम कर रहे हैं।