

यूपी – गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव शर्मा के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ एम डी एच बिल्डिंग, जी.टी. रोड, निकट चौधरी मोड़ पर हुआ। जिसका उद्घाटन गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यालय में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र स्थापित किए गए, जो राष्ट्रवाद और जनसेवा के प्रतीक हैं।

कार्यक्रम में विधायक संजीव शर्मा ने जनता एवं कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और कहा कि हमने चुनाव जीतने के बाद गाजियाबाद में कार्यालय खोलने की जो घोषणा की थी, उसे आज पूरा किया है। यह कार्यालय जनता की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास का केंद्र बनेगा। मैं सप्ताह में चार दिन, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, इस कार्यालय में उपस्थित रहूंगा और हर संभव सहायता करूंगा।

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह जनसंपर्क कार्यालय क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण हमने हर चुनौती को सफलता में बदला है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व मेयर आशु वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता बलदेव राज शर्मा, विजय मोहन गर्ग, पृथ्वी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष संजयकांत शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष अनिल कल्याणी, वरिष्ठ नेता मनोज भाटी, अनुज मित्तल, संजय त्यागी, बाल किशन बालू, अनिल स्वामी, भीम शर्मा, राजू छाबड़ा, संजीव लाहोरिया, राजेंद्र मेहंदी वाले, पार्षद पूनम सिंह, कन्हैया लाल, देवनारायण शर्मा, ओम प्रकाश ओड, विनील दत्त, उदित मोहन गर्ग, अभिषेक मोंटी, नीरज गोयल, राहुल शर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महिम गुप्ता, वरुण नागर, पवन शर्मा, हेमराज माहौर, भाजपा नेता संदीप पाल, करण शर्मा, संजीव मित्तल, मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, मनोज यादव, सचिन ढेड़ा, विपिन गोयल, प्रतीक माथुर, राहुल शर्मा, पार्षद राजेश शर्मा, व्यापारी नेता राकेश स्वामी, पुष्पेंद्र प्रधान, अनिल गर्ग, पार्षद गोपाल सिसोदिया, रनीता सिंह, ओम दत्त कौशिक सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।