हर हर महादेव बम बम भोले से गुंजा मंदिर
यूपी – गाजियाबाद सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दो दिवसीय 7/8 मार्च को भव्य आयोजन किया गया जिसमे सायंकाल 7 मार्च को भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार एवं 551 किलो फलो से श्रृंगार विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का भोग प्रसाद अर्पित किया। श्रृंगार श्री दूधेश्वर महादेव मठ मन्दिर के पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ति श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्त महामण्डल के सान्निध्य मे स्वयंसेवक मुकेश, प्रतीक, अक्षय एवं समस्त स्वयंसेवको ने किया।
7 मार्च को रात्री काल 9 बजे दूधेश्वर चौक जस्सीपुरा से शिव बारात निकलेगी गई जोकि ढोल नगाडे के साथ नृत्य करते हुये भजन गाते हुये 12 बजे श्री दूधेश्वर भगवान के गृभ गृह मे पहुची। शिव बारात के साथ प्रथम जलाभिषेक किया जिसके तत्पश्चात सभी भक्तो के लिये जलाभिषेक प्रारम्भ हो गया।
शुक्रवार प्रातःकाल 3:30 बजे भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार व भगवान को भोग प्रसाद लगाया तत्पश्चात भगवान द़ूधेश्वर की धूप आरती दीप आरती के उपरांत पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ किया। प्रातःकाल काल 9 बजे मन्दिर के शिखर पर धर्म ध्वाजा बदली एवं सायंकाल आरती से पूर्व सायंकाल 5 बजे अभिषेक पात्र कलश की स्थापना की जो कि श्रावण शिवरात्रि तक रहेगा जिससे भगवान दूधेश्वर का निरन्तर जल धारा चलती रहेगी।
मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व पूज्य गुरुदेव के सानिध्य अध्यक्षता मे धर्म परिवार फांऊडेशन के पूर्ण सहयोग से मनाया जा रहा है भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक लाखो शिव भक्तों ने किया उन सबकी व्यवस्था मे श्री दूधेश्वर मन्दिर के समस्त कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन नगर निगम जिला प्रसासन एवं स्वयंसेवक सेवा लगे हुये है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं एवं शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया इस मौके पर गाजियाबाद सांसद केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने परिवार सहित दर्शन किया। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, देवी मंदिर के महंत गिरिशानन्द गिरि महाराज, स्वामी रमेशागिरि महाराज, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज, गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह, पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार, डीसीपी ज्ञान्जय सिंह, भाजपा नेता विजय मोहन, सौरभ जायसवाल, यतेन्द्र नागर भाजपा, विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुंगार सेवा समिति, साहिब सिंह, विजय सिंघल, पुनीत पावा, आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ़ी, आचार्य तोयराज उपाध्याय, विकास पांडे, नित्यानंद आचार्य, अनिल पंडित सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुलिस कि कड़ी निगरानी में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।