NH- 709B की मरम्मत और रखरखाव के लिए PWD को 04 करोड़ 91 लाख रुपये दिए
यूपी – गाजियाबाद 07 मार्च को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने लोनी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली पुराने NH- 709B दिल्ली सहारनपुर की मरम्मत और रखरखाव के लिए NHAI के माध्यम से PWD को 04 करोड़ 91 लाख रुपये दिए हैं।
बड़े लंबे समय से गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की लोनी विधानसभा में यह समस्या आ रही थी कि सड़क की जर्जर हालत से क्षेत्रीय लोग परेशान थे, जिसकी सूचना समय समय पर जनरल साहब को क्षेत्रवासियों ने पहुँचायी। जनरल साहब ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर इसका समाधान निकाला और आज NHAI PD गाजियाबाद अरविंद कुमार के माध्यम से PWD Ghaziabad AE राजेंद्र सिंह को यह चेक दिया गया। इस राशि से पुराने NH-709B के क्षतिग्रस्त क्षेत्र की मरम्मत कर उसे शानदार बनाया जाएगा।