Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

वेगस मॉल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

दिल्ली – वेगस मॉल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मॉल के सेंट्रल पियाज़ा में एक विशेष कार्यक्रम ‘काउंट मी इन’ का आयोजन किया। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली उन महिलाओं को सम्मानित करना था जिन्होंने न केवल सफलता हासिल की है बल्कि समुदाय की अन्य महिलाओं का भी उत्थान किया है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रतिभाशाली महिलाओं की प्रतिभा को देखने का अवसर मिला, जिन्होंने मंच की शोभा बढ़ाई और दर्शकों को प्रेरित और उत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में सम्मानित पैनलिस्ट वरिष्ठ पत्रकार नमिता कोहली, एमटीवी रैपर जया रोहिल्ला, प्रभशरण कौर (आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट प्रशिक्षक), और कमलजीत शेरावत (महापौर, भाजपा के सांसद उम्मीदवार) के साथ चर्चा हुई। साथ ही अमृत मलिक, नेहा रोडा, ज्योति ममगैन, जान्हवी सहगल और इशिका चंदेलिया सहित कई उल्लेखनीय महिलाओं द्वारा स्टैंड-अप परफॉरमेंस और ओपन माइक सेशन की भी मेजबानी की गई। इस दौरान मॉल में आने वाली महिला ड्राइवरों के लिए मुफ्त वैलेट पार्किंग की भी व्यवस्था की। मॉल में ब्यूटी आउटलेट पर महिलाओं के लिए ‘ग्लैम एंड ग्लो’ के तहत कई ऑफर दिए गए। वहीं शाम के समय डांस परफॉरमेंस का आयोजन किया गया जिसने सभी का खूब मनोरंजन किया।

वेगस मॉल के वाईस प्रेसिंडेंट रविंदर चौधरी ने कहा की हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए ‘काउंट मी इन’ की मेजबानी करके बेहद रोमांचित हैं। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय महिलाओं की प्रतिभा और विशेषज्ञता को एक साथ आते देखना और अपने अनुभव साझा करना उत्साहजनक था। हम इस कार्यक्रम को शानदार ढंग से सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।