Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

हिन्दू साम्राज्य दिवस पर 8 जून को नवयुग मार्केट रंग जायेगा भगवा पताकाओं से

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 6 जून को भारत माता सांस्कृतिक संस्थान गाजियाबाद द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये बताया कि सैंकड़ों वर्षों के मुगलों के निरंकुश शासन के बाद शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक भारत के इतिहास में हिन्दू पदपादशाही की स्थापना का क्षण था और उसके बाद से ही स्वराज के भाव का जागरण हुआ परिणाम स्वरूप कालांतर में
मुग़ल निरंकुश शासन नहीं कर पाये और अंत में तो औपचारिक शासन तक ही सीमित रह गये।
उन्होंने कहा भारत के इतिहास की इस बड़ी घटना को हम हिन्दू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाते हैं। विगत 6 वर्षों से हम अपनी तरह का अनूठा आयोजन करते आये हैं।

संस्थान के सदस्य विपुल कुमार ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार का आयोजन भी नवयुग मार्केट के शहीद पथ पर आगामी 8 जून को किया जायेगा। जिसमें महाराणा प्रताप की 77 वीं पीढ़ी, मेवाड़ के महाराजा विश्वराज सिंह अतिथि के रूप में रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध एडवोकेट विष्णु शंकर जैन रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति एवं समाजसेवी राहुल सिंह करेंगे। इस अवसर पर नाटकबाज थियेटर द्वारा शानदार मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

संस्थान के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में कलश यात्रा के अतिरिक्त महिला वाहिनी द्वारा तलवारबाज़ी का प्रदर्शन, बुलट मोटरसाइकिल पर महिलाओं का जत्था, बाल शिवा, जीजाबाई, महाराणा प्रताप, महारानी अबक्का के स्वरूप धारण किये बालक रहेंगे। मंच पर बाल शिवाओं का माता जीजाबाई द्वारा मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक किया जायेगा।

संस्थान के प्रचार प्रमुख विपिन त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर संस्थान दो महीने से तैयारियों में लगा है, बाल शिवा बनने के लिये बालकों के आवेदन आ रहे हैं, कलश यात्रा के लिये महिलाओं में उत्साह है, बालिकाओं का तलवारबाज़ी का प्रशिक्षण चल रहा है। जनमानस में इसको लेकर उत्साह है। कुल मिलाकर कार्यक्रम उद्भव एवं अविस्मरणीय होने वाला है। लोगो से अपेक्षा है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अद्भुत आयोजन का आनंद लें।
इस अवसर पर मनमीत कुमार, अरुण सिरोही, राजेन्द्र कुमार, तरुण शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।