यूपी – गाजियाबाद ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का स्वागत गोरक्षा समिति राष्ट्रीय मंत्री, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व जूना अखाड़ा साध्वी महंत कैलाश गिरी ने संतो के साथ किया।
बतादें कि ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के 14 दिवसीय पदयात्रा श्री गोवर्धन मथुरा से नई दिल्ली संसद भवन तक पूर्ण होने के उपरांत संसद भवन नई दिल्ली में जहां 7 नवंबर1966 के गौ भक्त बलिदानी साधु संतों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जगतगुरु शंकराचार्य जी ने बताया कि जल्द ही देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं और सभी सनातनियों को केवल भाई पार्टी को ही वोट देने का आह्वान किया भाई पार्टी वह है जिन्होंने लिखकर शपथ पत्र शंकराचार्य जी को दिया कि यदि हम सत्ता में आए या हमारे प्रत्याशी जीते तो हम गौ रक्षा के मुद्दे पर बहुत जल्द केंद्रीय कानून बनवाएंगे। इस अवसर पर साध्वी महंत कैलाश गिरी महाराज जूना अखाड़ा गोरक्षा समिति राष्ट्रीय मंत्री यूनाइटेड हिंदू फ्रंट उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व जयप्रकाश सनातनी राष्ट्रीय महामंत्री, महेश आहूजा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपस्थित रहे तथा शंकराचार्य महाराज का यात्रा पूर्ण होने पर स्वागत किया।