Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की प्रदेश जिला अध्यक्ष बैठक संपन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

2024 लोकसभा चुनाव के लिए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की तैयारी

यूपी – गाजियाबाद सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभाष पार्टी) की प्रदेश जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के कार्यालय जगदीश नगर गाजियाबाद में संपन्न हुई। प्रदेश जिला अध्यक्षों की बैठक की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

प्रदेश जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाष पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी शक्ति के साथ अग्रसर है, अतः सभी जिला अध्यक्षों का कर्तव्य है कि वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए दिन-रात एक कर दें और पार्टी की नीतियों को जन-जन के बीच लेकर जाएं साथ ही साथ सरकार के जन विरोधी कार्यो का जनता के बीच जाकर पर्दाफाश करें जिससे कि हमारी पार्टी के प्रति लोगों में एक आकर्षण पैदा हो।


सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र यादव ने पार्टी के जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी केवल और केवल राष्ट्रहित के लिए दृढ़ संकल्पित है इस लोकसभा चुनाव में सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के सभी सुभाषवादी साथियों के साथ जनता में क्रांतिकारियों, शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और विचारों को लेकर जाएं, जिससे कि हम उनके सपनों के भारत का निर्माण साकार कर सकें, वरना आज जो लोग सत्ताधारी हैं उन्होंने कभी भी भारत माता की आजादी का कोई संघर्ष या आंदोलन नहीं किया उल्टे यह लोग अंग्रेजों की चमचागिरी में लगे रहते थे, और आज जबरदस्ती देशभक्ति के ठेकेदार बने हैं ऐसे लोगों के लिए एक बात कही जा सकती है
“जब चमन को सीचने के लिए लहू की जरूरत पड़ी तो तब हम थे, और जिन्होंने देश के लिए एक कतरा तक निभाया आज वह कहते हैं कि तुम कौन…..”
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिजनौर से आई अर्चना चौधरी ने कहा हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह आदि के अनुयाई हम सुभाषवादी इन सत्ताधारी अंग्रेजों के पिट्ठुओं से नहीं डरेंगे, जब हमारे आदर्श ने तब झुकना स्वीकार नहीं किया जब अंग्रेजों के राज में सूरज भी नहीं छिपता था। बैठक को संबोधित करते हुए प्रयागराज से आए सूर्यनारायण पांडेय ने कहा सरकार का नैतिक कर्तव्य होता है कि देश की जनता को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें सभी को सम्मान शिक्षा और उन्नति के अवसर प्रदान करें देशवासियों की रोजीरोटी की व्यवस्था करे जबकि वर्तमान सरकार पूजी पत्तियों की जेब में बैठी है और जन सामान्य भारतीयों के साथ छल करके समस्त पब्लिक पूंजी अपने उद्योगपतियों को भेंट करने में लगी है। बैठक को संबोधित करते हुए कुशीनगर से आई आरुषि सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आजादी से पहले अंग्रेज भारतीयों का शोषण करते थे उसी प्रकार यह सत्तासीन लोग भी भारतीयों का शोषण करने में लगे है हमारी पार्टी इनके इन भ्रष्टाचार्यों की पोल जनता के बीच खोलेगी और इन धूर्त लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए फुलपुर से आई संगिता यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में हम भारत के आमजन के लिए चुनाव लड़ेंगे जबकि हमारे सामने पूंजी पतियों के चौकीदार होंगे।


बैठक में प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, सुजीत तिवारी, धीरेन्द्र भदौरिया, जन डी दीक्षित, पी के सिंह, अनिल मिश्रा, मनोज कुमार शर्मा होदिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश जिला अध्यक्ष बैठक में मुख्य रूप से सुशील तिवारी प्रतापगढ़, शिव प्रकाश मिश्रा कौशांबी, रविकेश मिश्रा बनारस, अमन बनारस, संदीप बनारस, दीनदयाल यादव कुशीनगर, दिग्विजय सिंह, सी बी मौर्य, अनिल मिश्रा, सुभाष चंद्र पांडे, संजय श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, गणेश यादव, डॉक्टर अशोक शर्मा, अजय श्रीवास्तव, रजनीश द्विवेदी, कृष्ण मोहन झा, प्रभाशंकर सिंह, विजय सिंह, कमल यादव, नरेंद्र पांडे, राजेंद्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, जेपी शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, जसविंदर सिंह सन्नी, सुनील दत्त, श्याम कुमार, महेश कामत, ओम सिंह, अनिल कुमार शर्मा, धीरेंद्र अविनाश अग्रवाल, डी सी माथुर उपस्थित रहे।