Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

कविनगर रामलीला में पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin



यूपी – गाजियाबाद श्री धार्मिक रामलीला समिति कवि नगर रामलीला मैदान में पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा के द्वारा किया गया।



इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन द्वारा लगाया गया यह कैंप कवि नगर रामलीला के मंचन पर राम की जीवन यात्रा के बारे में प्रचार प्रसार करेगा जिससे कि आज के नवयुवक उनकी राह पर चलकर देश के उत्थान में सहयोग कर सके, राम ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए यह सिद्ध कर दिखाया कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती है।
इस अवसर पर गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कई वर्षों से लगातार यहाँ पर कैंप लगाया जा रहा है इससे पत्रकार और उनकी फ़ैमिली को यहाँ बैठने का उचित स्थान मिलता है जिसके लिए रामलीला समिति बधाई की पात्र है वही पत्रकार बंधु यहाँ बैठकर के जनता की आवाज को जन जन तक पहुँचाते हैं और राम की गाथाओं को आम जन तक पहुंचाकर उनमें धर्म की भावना को बढ़ाते हैं जिससे देश एक सूत्र में बँधता है। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन जनता की भलाई के लिए प्रयासरत हैं।एसोसिएशन समय समय पर कैंप लगा कर पत्रकारों के लिए भी कार्य करती है जैसे कोरोना वैक्सिंग हेल्थ कैंप, फास्ट टैग आदि।इसके अलावा गरीबों को कंबल व कपड़े बाँटने का कार्य के अलावा आधार कार्ड के कैंप का आयोजन भी किया गया। यही नहीं पत्रकारों को होने वाली समस्याओं में उन्हें आर्थिक सहायता के साथ हर तरह के सहयोग देने का प्रयास भी एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर द्वारा प्रतिवर्ष पत्रकार एसोसिएशन कैंप के लिए जगह दी जाती है उसके लिए एसोसिएशन आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तोषिक कर्दम, रिंकू नारायण, रेखा अग्रवाल, किशन स्वरूप, वीरेंद्र कुमार, सीपी सिंह, ललित चौधरी, राजू कौशिक, दिनेश गौड़, श्रीराम, जुगनू गौतम, तेजेश चौहान, अपूर्वा चौधरी, सविता शर्मा, राहुल त्यागी, नरेश बबली,अजय रावत, जितेंद्र चौधरी, रविन्द्र सिंह, विशाल रावत, सचिन त्यागी, सौरभ अग्रवाल, मुकेश कर्दम, मीनाक्षी शर्मा, राहुल शर्मा, मनोज प्रजापति, शोएब सलमानी, पप्पन चौधरी, वाहिद, जितेंद भटनागर, उस्मान सैफी के साथ साथ श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अवनीश गर्ग, सह कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, मेला मंत्री तरूण चौटानी, दिवाकर सिंघल, आनंद गर्ग, सौरभ अग्रवाल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।