यूपी – गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यतेंद्र नागर की पुत्री गरिमा नागर ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए *संस्कृति स्कूल, डॉक्टर राधाकृष्णन मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली* में आयोजित *इंद्रधनुष मेमोरियल इंटर स्कूल कला प्रतियोगिता* में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
गरिमा ने फादर एग्नेल स्कूल, नोएडा का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया। गरिमा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार, सोसाइटी के लोगों और स्कूल के बच्चों में खुशी का माहौल है।
यतेंद्र नागर ने अपनी पुत्री की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गरिमा की मेहनत और लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। गरिमा इससे पहले भी कई इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है, और उसकी इस नवीनतम उपलब्धि ने फादर एग्नेल स्कूल और संस्कृति स्कूल दोनों का नाम रोशन किया है। हमें गरिमा के उज्जवल भविष्य की कामना है और हम उसकी आगामी उपलब्धियों के लिए उत्सुक हैं।