1919 बच्चों ने दिखाये जलवे, मनमोहक नृत्यों से मचाई धूम

यूपी – गाजियाबाद वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ’प्रतिभा-2025’ नाम से क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद को समर्पित 18वें प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में दिल्ली-एनसीआर के 37 स्कूलों के कुल 1919 विद्यार्थियों ने धूम मचा दी। अंतिम दिन प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी नृत्य शैली से दर्शकों का मन मोह लिया। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग समारोह के मुख्य अतिथि थे।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से पहले बाल गंगाधर तिलक ने देश की आजादी की आवाज उठाई थी। शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपना दल बनाकर अंग्रेजों से लोहा लिया और अपने प्राण त्याग दिये।

इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि प्रतिभा-2025 समारोह में इस बार दिल्ली-एनसीआर के 37 स्कूलों के 1919 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विगत 18 सालों में कुल 34,280 विद्यार्थियों को मेवाड़ अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए एक समर्थ मंच प्रदान कर चुका है। प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में कुल 10 प्रतियोगिताएं हुईं। उनका यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनको देश और समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ना है। इनमें देशभक्ति व समाज के प्रति संवेदनशीलता का भाव पैदा करना होगा। तभी देश विकसित व खुशहाल होगा। इससे पूर्व डॉ. गदिया, सांसद अतुल गर्ग व डॉ. अलका अग्रवाल ने दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरुआत की। श्री गर्ग समेत आधा दर्जन अतिथियों को शॉल, स्मृति चिह्न और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। अंतिम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में रॉकवेल कॉन्वेन्ट स्कूल की कीर्ति प्रथम, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की आरोही अरोड़ा द्वितीय एवं राम किशन इंस्टीट्यूट की खुशी वर्मा तृतीय रहीं। रॉकवेल स्कूल के अमन नेगी और सेंट थॉमस स्कूल की संध्या रउडा को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रियांशु राय पहले, रॉकवेल पब्लिक स्कूल के आशीष कुमार दूसरे और इसी स्कूल के कृष राय तीसरे स्थान पर रहे। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के ऋषभ कुमार मिश्रा को चेयरमैन अवार्ड मिला। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान आयोजित नृत्य के रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाये। समारोह में विशिष्ट अतिथि जेएस राय, ओंकार नाथ, राजेन्द्र मित्तल मेंदी आदि मौजूद थे।