यूपी – गाजियाबाद भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में पूर्व विधायक सुरेश कश्यप और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन शालीमार गार्डन में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद रिजवी एवं अन्य 30-40 व्यक्तियों जिनका नाम पता नामालूम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर दी। और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के प्रति जिस प्रकार की अभद्र, अपमानजनक, अमानवीय और देशद्रोही भाषा का प्रयोग किया गया है, उसने सम्पूर्ण समाज को शर्मसार कर दिया है।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने कहा यह बयान न केवल मातृ–सम्मान का घोर अपमान है बल्कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को भी ठेस पहुँचाने वाला है। यह स्पष्ट दर्शाता है कि जिनके पास जनता के लिए कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं बचा, वे अब दिवंगत माताओं का अपमान करने तक उतर आए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इस अमर्यादित और घृणित आचरण के विरोध में आज शालीमार गार्डन थाने में उनके विरुद्ध औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई है। भाजपा महानगर यह मांग करती है कि प्रशासन तत्काल कठोरतम कानूनी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश के नेतृत्व और मातृ–सम्मान का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके। इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।