
यूपी – गाजियाबाद नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2025; सांस्कृतिक उत्सवद्ध की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का दूसरा दिन बडे ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। स्वागत भाषण में एग्जीक्यूटिव हैड़ सुसन होम्स ने कहा मैं भाग लेने वाले सभी स्कूलों व प्रतिभागियों को बधाई देती हूँ जिन्होंने अपनी अपनी कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता, संसाधनशीलता, लचीलापन और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नया अन्वेषण और निर्माण किया है। हमारा मानना है कि आपने न केवल इस अवसर का आनंद लिया, बल्कि आज इस अनूठे अवसर से बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी प्राप्त की।

दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण नृत्य, अभिनय, काव्य पाठ प्रतियोगिता, कला, संस्कति, फोटोग्राफी आदि से संबंधित कार्यकम थे। प्रतिभागी छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल – इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, सनबीम स्कूल वाराणसी, ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत, ऋचमंड पब्लिक स्कूल दिल्ली, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान वर्ल्ड स्कूल, गुरुकुल-द स्कूल, डी० एल० एफ० साहिबाबाद, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डी०पी०एस० जी० वसुंधरा, चौ० छबीलदास पब्लिक स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, ए०के० चिल्ड्रेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, आर०के०जी० ग्लोबल स्कूल, श्रीराम ग्लोबल स्कूल ग्रेटर नाएडा, डी० पी० एस० जी० सिद्वार्थ विहार, वनस्थली पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल आदि रहे।