
यूपी – गाजियाबाद भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई की प्रेरणा से एक बार फिर रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा गोद लिए गए 50 क्षय रोगियों को दूसरे महीने की पुष्टाहार पोटली गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित नगरी स्वास्थ्य केंद्र पर वितरित की गई।

इस अवसर पर रोटरी के भावी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. रवि बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी रोगियों का उत्साह वर्धन किया। ग्रेटर अध्यक्ष वरुण शर्मा की पत्नी रुचि शर्मा, रेड क्रॉस गाजियाबाद के संरक्षक व ग्रेटर के संजीव त्यागी, निशांत शेखर गुप्ता, राजेश शर्मा व अंकुर गुप्ता की उपस्थिति रही।
पूर्व निर्धारित इस प्रकार की पोटली वितरण कार्यक्रम के संयोजक व प्रायोजक के रूप में टी. बी. उन्मूलन की शपथ लेने पर वरुण शर्मा, रुचि शर्मा, राकेश चतुर्वेदी, राकेश शर्मा, वीरेंद्र अरोड़ा तथा सुषमा गुप्ता को निवर्तमान जिलाधिकारी व पूर्व अध्यक्ष रेड क्रॉस गाजियाबाद दीपक मीणा द्वारा हस्ताक्षरित शपथ प्रमाण पत्र भी सभापति डॉ सुभाष गुप्ता द्वारा भेंट किए गए। टी. बी. मुक्त आंदोलन के इस महा यज्ञ में रो. रवि बाली, डॉ गौरव आनंद, रुचि शर्मा व रेड क्रॉस की टीम ने उपस्थित रोगियों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी विस्तृत रूप में दी l
रेडक्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि रेड क्रॉस गाजियाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान टी. बी. मुक्त भारत को साकार करने के लिए पूरी तन्मता से लगा हुआ है। जिसके लिए रेड क्रॉस अन्य प्रमुख समाजसेवी संगठनों का सहयोग लेने में भी हिचकिचाहट महसूस नहीं कर रहा है। रेड क्रॉस के माध्यम से टी. बी. के निदान हेतू शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोषण पोटली वितरण सहित जन जागरण का भी काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया पिछले तीन वर्षों से रेड क्रॉस गाजियाबाद के सेवा कार्यों में आशातीत वृद्धि हुई है जिसमें बेटियों और बहनों के प्रति मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम पर भी पूरा बल दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ-साथ सेवा भारती महानगर गाजियाबाद द्वारा उत्पादित सेनेटरी पैड भी प्रचुर मात्रा में वितरित किया जा रहा है। सेवा संकल्प को पूरा करने में चैतन्य, अवनीश श्रीवास्तव, रविंदर व सतीश कुमार की मुख्य भूमिका रही।