यूपी – गाजियाबाद शुक्रवार को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड पर जगह-जगह हो रहे गहरे गड्ढों को नगर पालिका के द्वारा मलबा गिरवाकर भरे जाने की प्रक्रिया को शुरू कराया गया।

जैसा कि सभी को विदित है की दिल्ली सहारनपुर रोड 709b हाईवे की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है जिसके कारण आए दिन इस रोड पर वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं तथा पूर्व में कई कई नागरिक इन गड्ढों में गिरकर अपनी जान गवा चुके हैं जिस वजह से आज लोनी नगर पालिका के द्वारा इस सड़क पर मलबा गिरवाकर गड्ढा मुक्त अभियान चालू किया गया है आने वाले समय में जल्दी लोनी रोड को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सहारनपुर रोड जो NHAI का रोड है एवं इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की बनती है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस रोड का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है तथा कई युवा इसमें गिरकर असमय ही काल के गाल में समा गए हैं तथा दिन प्रतिदिन वाहन इन गड्ढों में पलट रहे हैं जिससे वाहन टूट भी रहे है एवं वाहन स्वामियों का भी नुकसान हो रहा है सभी की परेशानी को देखते हुए एवं भली भांति समझते हुए नगर पालिका के द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्दी आप सभी को लोनी रोड गड्ढा मुक्त दिखेगी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है जिससे कि इस सड़क को पुन: अच्छे रूप से बनाया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने कहा कि दिल्ली सहारनपुर रोड लोनी क्षेत्र के नागरिकों की लाइफ लाइन है जिससे दिन प्रतिदिन कई लाख व्यक्ति गुजरते हैं तथा दिल्ली जैसे बड़े शहर में नौकरी व व्यापार करने जाते हैं एवं रोजमर्रा की मजदूरी के लिए हजारों लोग साइकिल, मोटरसाइकिल व कार से इस मार्ग से गुजरते हैं उन सभी की परेशानियों को देखते हुए एवं समझते हुए नगर पालिका के द्वारा गद्दा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है इस सड़क की सुध लेने वाला ना कोई विभाग है ना कोई संस्था सड़क की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है। अतः लोनी नगर पालिका द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया गया है जिसमें जल्दी यह रोड गड्ढा मुक्त हो जाएगा अभी यह कार्य नगर पालिका के फंड से किया जा रहा है यदि जरूरत पड़ी तो लोनी की जनता के लिए हम लोग निजी फंड का भी उपयोग करना पड़ा तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे।
लोनी की जनता हमारे लिए सर्वोच्च है सर्वें सर्वा है।