यूपी – गाजियाबाद एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान को लेकर भाजपा काफ़ी सक्रिय हो चुकी है और इस अभियान में अब छात्र व युवा वर्ग भी शामिल हो गया है। इसी कड़ी में सितम्बर के पहले सप्ताह में पार्टी द्वारा लखनऊ में एक बड़ा छात्र नेता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें पश्चिम क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा व छात्र नेता शामिल होंगे, पश्चिम के सभी जिलों से सौ दो सौ युवा व छात्र नेता लखनऊ बैठक में शामिल होंगे यह जानकारी भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में अभियान के क्षेत्रीय सह संयोजक व प्रभारी प्राजवल चौहान ने दी।
बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के महानगर समन्वयक सरदार एस पी सिंह ने बताया कि भविष्य की युवा पीढ़ी देश के विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव के महत्त्व को स्वीकार कर रही है और इसे सफल बनाना चाहती है। जिला समन्वयक दिनेश सिंघल ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव के महत्त्व तथा आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी को एकजुट होकर जनमानस को संगठित करना होगा। इस अवसर पर सह समन्वयक अभिनव जैन, राजकुमार यादव, युवा संयोजक पंकज कसाना, युवा संयोजक दीपक गोस्वामी, संदीप चौधरी, नोमिष पांडे, सुमित चौहान, रमन सिंघानिया, आयुष कौशिक, आकाश जैन, वंश कौशिक व विकास भदोरिया मौजूद रहे।