
यूपी – गाजियाबाद नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम क्रियो-2025 सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ 28 अगस्त को विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल के एग्जीक्यूटिव हैड़ टीचर सुसन होम्स, निदेशक सोनल आनंद सिंह व निर्णायक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए एग्जीक्यूटिव हैड़ सुसन होम्स ने कहा आज मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यालयों का स्वागत व आभार व्यक्त करना चाहती हूँ, जिन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया। आज कार्यक्रम के पहले दिन ये नन्हे-मुन्ने कलाकार सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों में बच्चों में कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता व साधन सम्पन्नता का विकास होता है।

उन्होंने बताया लगभग महीने भर चलने वाले इस उत्सव को ऑनलाइन व ऑफलाइन व रिकोर्डिड वीडियो के माध्यम से आयोजित किया गया। रिकोर्डिड वीडियो 7 अगस्त तक आमंत्रित की गई। ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ दिनाँक 25.08.25 से 27.08.25 तक अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्थर पर सम्पन्न हुई, जबकि ऑफलाइन प्रतियोगिताएँ 28.08.2025 से 30.08.2025 तक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की जाएँगी।

इस अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में 56 प्रकार की प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के 168 स्कूलों के 3365 छात्रों की भागीदारी होगी। जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, फोटोग्राफी, पर्यावरण व प्रोद्यौगिकी, वक्तृता, संगीत-नृत्य, रचनात्मकता, गणित व इतिहास से जुडी प्रतियागिताओं को स्थान दिया गया है। कुछ प्रतियोगिताएँ प्रतिस्पर्धात्मक, कुछ अप्रतिस्पर्धात्मक व कुछ मिश्रित होंगी। ऑफलाइन प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 6 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें लंदन, यू०ए०ई०, कतर, मालद्वीप, नेपाल, नार्वे, दिल्ली, गुरुग्राम, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएड़ा, अमृतसर, महाराष्ट, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, हैदराबाद, वाराणसी, व एन०सी०आर० के स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। मेजबान स्कूल होने के नाते नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने अपने छात्रों में नया जोश भरने के उद्देश्य से उन्हें प्रतिस्पर्धी तो बनाया है किन्तु उन्हें मिलने वाले पुरुस्कारों व स्थानों को अगले स्थान पर आने वाले स्कूल के साथ बाँटेगा।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल हैं- इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, बा अटोल स्कूल मालद्वीव, जम्स इंग्लिश हाई स्कूल, यू०ए०ई०, नार्थ लंदन कॉलिजिएट लंदन, राजश्री गुरुकुल नेपाल, सेठ आनन्दराम जयपुरिया लखनऊ, आचार्य विद्याकुला मैसूर, आर्मी पब्लिक स्कूल फिरोजपुर एवं पूणे, एस्कर इंटरनेशनल नोर्वे, खेतान स्कूल, शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, डी० एल० एफ० साहिबाबाद, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, जी०डी० गोयनका, ग्रीनफिल्ड, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डी० पी० एस० जी० मेरठ रोड, छबीलदास, ए०के० चिल्ड्रेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, डी०पी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेंट जेवियर स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल डी० पी० एस० जी० सिद्वार्थ विहार, परिवर्तन स्कूल, प्रीटी पेंगविन स्कूल मोदीनगर, प्रारम्भ, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल आदि ।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक के०पी० सिंह, ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रमों का उद्देश्य किशोर पीढ़ी को वो मंच प्रदान करना है, जिसमें उन्हें अपने रचनात्मक व्यक्तित्व को उभारने व अन्तर्मुखी प्रतिभाओं को व्यक्त करने का अवसर मिले।