Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

सत्येन्द्र सिंह चेयरमैन आईसीआईएम ने ग्रेटर नोएडा के आरपीएफसी वैभव सिंह से की मुलाकात

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) पर हुई सार्थक चर्चा

यूपी – ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद, 28 अगस्त इंडियन काउंसिल ऑफ़ इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट (ICIM) के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने आज क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (RPFC) ग्रेटर नोएडा, वैभव सिंह से भेंट कर प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) पर विस्तार से चर्चा की। यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत लागू की जा रही है।

बैठक के दौरान इस योजना के उद्देश्यों और उद्योग जगत को मिलने वाले लाभों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है:
• उद्योगों को नए कर्मचारियों की नियुक्ति पर प्रोत्साहन प्रदान करना।
• श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में अधिक संख्या में शामिल करना।
• औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ावा देना।
• रोजगार सृजन को “विकसित भारत 2047” के राष्ट्रीय लक्ष्य से जोड़ना।

इस अवसर पर चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि ICIM उद्योगों, HR पेशेवरों और नियोक्ताओं के बीच इस योजना की अधिकतम जानकारी और प्रचार सुनिश्चित करेगा, ताकि अधिक से अधिक संस्थान सरकार की इस पहल का लाभ उठा सकें।

वैभव सिंह RPFC ने आश्वासन दिया कि EPFO इस योजना को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

यह बैठक औद्योगिक विकास, सामाजिक सुरक्षा और कौशल-आधारित रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।