यूपी – गाजियाबाद अधिवक्ता विपिन कुमार से थाना विजयनगर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता, मारपीट और झूठे आरोपों में FIR दर्ज करने के विरोध में महानगर कांग्रेस विधि विभाग गाजियाबाद की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन जिलाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से पुलिस कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से गाजियाबाद जिला अधिकारी को विधि विभाग अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रपाल के द्वारा उक्त मामले से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव, विधि विभाग अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रपाल, संगठन प्रभारी एडवोकेट अखिलेश, उपाध्यक्ष एडवोकेट रामकिशन, एडवोकेट अनिल कुमार, एडवोकेट राकेश सिंह, एडवोकेट संजय कर्दम, एडवोकेट बबलू भारती, एडवोकेट सलेक, एडवोकेट विपिन, एडवोकेट सोनम, एडवोकेट राजकुमार, एडवोकेट मनोज मौजूद रहे।