यूपी – गाजियाबाद नेहरु वर्ल्ड स्कूल के दो छात्रों अंश तोमर और शौर्य पांडे का चयन भारतीय बास्केट बाल अंडर 17 टीम में एशिया कप के लिए हुआ है। जो आगामी दिनों में मंगोलिया में खेला जाएगा।

नेहरु वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्रों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था। ये शिविर इंदिरा गाँधी स्टेडियम, नई दिल्ली में 25 जुलाई से 29 अगस्त तक आयोजित किया गया। दानों छात्रों के अतिरिक्त अन्य छात्र आयूष कुमार ने भी प्रशिक्षण शिविर में कठोर परिश्रम किया।
एशिया कप में भारतीय टीम अपने पूल मैचों में आस्ट्रेलिया, लेबनान और बहरीन जैसी मजबूत टोमों से मुकाबला करेगी। यह चयन न केवल विद्यालय बल्कि गाजियाबाद के लिए गौरव का विषय है।
नेहरु वर्ल्ड स्कूल अपने विद्यार्थियों को इस असाधारण उपलब्धियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता है और पूर्ण विश्वास अपने छात्रों में है कि वे पूरे समर्पण व उत्साह के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, अन्य छात्र भी प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करेंगे।