यूपी – गाजियाबाद सोमवार को मॉडल टाउन स्थित सोसाइटी ऑफ वास्तु साइंस मुख्यालय पर सोसाइटी ऑफ वास्तु साइंस द्वारा 19 जून को आईटीआई कॉलेज मोहन नगर में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजन समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई।
सोसाइटी ऑफ वास्तु साइंस के चेयरमैन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम किसी की दुकान चमकाने के लिए नहीं है। बल्कि आम आदमी को बताने के लिए है कि वो सुगंध, स्वाद, रूप, स्पर्श और आवाज द्वारा स्वयं अपने घर में पंच तत्व का समायोजन कर वास्तु दोष निवारण कर सकता है।
सोसाइटी के सचिव पंडित शिव कुमार शर्मा ने कहा ज्योतिष की परिभाषा के अनुसार देश की करीब आधी आबादी मंगली है। परंतु 10 ऐसी स्थितियां है, जो अक्सर बिना पैसे बताई नहीं जाती, जिनमे मंगली दोष समाप्त हो जाता है या कमजोर हो जाता है उसे हम बताएंगे।
इंजीनियर विनोद शर्मा, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर सतीश भारद्वाज और शरद पुरवार ने बताया की कोई समस्या आदमी से बड़ी नहीं होती। वास्तु दोष और ज्योतिषीय भविष्य वाणी से डरने की आवश्यकता नहीं है। उपाय आप स्वयं कर सकते हैं और यही उद्देश्य है 19 जून को आई टी एस मोहन नगर मे आयोजित वास्तु और ज्योतिष राष्ट्रीय कांफ्रेंस का।