यूपी – गाजियाबाद 15 अगस्त को भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत विविध कार्यक्रम आयोजित कर यह राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया।
गाजियाबाद स्थित मुख्यालय में विशेष आयोजन हुए। प्रातःकाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए डॉ. विनय मित्तल एवं अन्य पदाधिकारी घरौंडा पहुँचे, जहाँ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएँ दी गईं और संस्था संचालकों को भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया।
इसके पश्चात गाजियाबाद महिला विंग द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंजू मित्तल, जिला अध्यक्ष महिला विंग बबीता गर्ग, संगठन मंत्री महिला विंग मुक्त रानी, उपाध्यक्ष महिला विंग गाजियाबाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नेशनल एक्सप्रेस समाचार पत्र के स्वामी डॉ. विपिन गुप्ता का भी स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मित्तल ने संकल्प लिया कि देश के किसी भी कोने में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की सहायता हेतु संगठन सदैव अग्रणी रहेगा। उन्होंने फाउंडेशन के पोर्टल की जानकारी दी और आगामी 4 अक्टूबर 2025 को होने वाले प्रथम स्थापना दिवस एवं महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अंत में, सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रहित में तन, मन और धन से सेवा करने की शपथ दोहराई।