
यूपी – गाजियाबाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सिल्वरलाइन प्रेस्टिज स्कूल में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति की उमंग, सांस्कृतिक विविधता की छटा और राष्ट्रीय गौरव की आभा ने पूरे वातावरण को अद्वितीय उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसके बाद पूरे जोश और एकता के साथ राष्ट्रगान गाया गया। चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, बबीता जैन, विद्यालय प्रबंधन समिति, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी की अध्यक्षा रो.भारती गर्ग एवं क्लब के गणमान्य सदस्यों, शिक्षकगण और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा और उत्साह को द्विगुणित कर दिया।

इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मधुर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। स्कूल के बैंड द्वारा प्रस्तुत बैंड डांस ने पूरे वातावरण को उल्लास और गर्व से भर दिया। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत, भारत की उपलब्धियों का जीवंत चित्र प्रस्तुत करती ओजस्वी कविता की प्रभावशाली प्रस्तुति ने उपस्थित जनमानस को स्वदेश के प्रति गर्व और गौरव से आलोकित कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न राज्यों की लोकनृत्य प्रस्तुति अनेकता में एकता की भावना से सराबोर नृत्य ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का अद्भुत संगम दर्शाया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2024-25 के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित “इंद्रशील पुरस्कार” एवम् एस.ओ.एफ. अचीवर प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने अपने प्रेरणादायी आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों को निष्ठा, अनुशासन और सतत प्रयास के महत्व से अवगत कराते हुए उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
वाइस चेयरमैन नमन जैन ने विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति की प्रशंसा की और उनके उत्साह एवं प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गीता जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह दिवस सभी के हृदय में देश के प्रति गर्व, सम्मान और एकता की भावना को और प्रगाढ़ कर गया।