यूपी – गाजियाबाद विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े घूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल निदेशक डा० करूण कुमार गौड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर मार्त्यापण कर व शहीदों को नमन कर ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति के कार्यक्रमों से समारोह में मौजूद हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

डा० करूण कुमार गौड़ ने कहा कि वर्षों के संघर्ष व हजारों लोगों के बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है। अब इस आजादी को बनाए रखना और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओ द्वारा देश-भक्ति से लबालब गीत, नृत्य, आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने डांस प्रस्तुत किया तो हर कोई देशभक्ति के रंग में रंग गया। निदेशक डा० करूण कुमार गौड़, प्रधानाचार्या अंजू गौड, समस्त शिक्षक-गण, विद्यार्थी-वर्ग सभी देश-भक्ति के रंग में सराबोर दिखे।
प्रधानाचार्या अंजू गौड ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, शौर्य-गाथा के बारे में बताया और कहा कि हम सभी का पुनीत कर्तव्य है कि कंधे से कंधा मिलाकर तन-मन-धन से हम अपने देश की रक्षा करें। समाज में व्याप्त प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, सर्व शिक्षा अभियान के प्रति अपना कर्तव्य निभाएँ ताकि देश प्रगति पथ पर अग्रसर होता रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को मिष्ठान का वितरण किया गया।