
यूपी – गाजियाबाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल प्रधान द्वारा मुख्य कार्यालय 50 नया गंज गाजियाबाद पर 79वां स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने सभी वरिष्ठ व्यापारियों के साथ झंडा फहराया एवं राष्ट्रीय गान के साथ लड्डू बाटकर सबका मुंह मीठा करवाया गया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, अमन सिसोदिया, संजय गुप्ता, दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, अनिल गर्ग, चेतन शर्मा, जितेंद्र गोयल, राजेंद्र कुमार राजू, श्रीपाल यादव, दिनेश सिसोदिया, सोनू सैनी, विनोद अग्रवाल, जगमोन जॉन, कैलाश सिसोदिया, विजेंद्र राजपूत, नरेश कुमार पम्मी, जगमोहन सिंह, रोहित गौतम, सुमित गर्ग, सुन्दर, मूलचंद गर्ग, विनोद कुमार, नवीन गौतम, प्रवीण शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।