
यूपी – गाजियाबाद विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ, जिसे जी०जी०आई०सी स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारे लगाए और पूरे मार्ग में राष्ट्रीय एकता व गर्व का संदेश फैलाया।

प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान ने कहा कि “राष्ट्रीय ध्वज” हमारे गौरव, एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। हमें न केवल इसे सम्मान देना चाहिए, बल्कि अपने जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाएं।” इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डा० करूण कुमार गौड़ ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस प्रकार की रैलियां देश की एकता, अखंडता और गौरव को मजबूत करती हैं।” वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु गौड़ ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान विद्यार्थियों में देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करता है। ऐसे आयोजन न केवल देशभक्ति को बल देते हैं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश भी फैलाते हैं।