यूपी – गाजियाबाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को डायमंड पैलेस कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब मिडटाउन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहेगा।
एस पी सिंह ने बताया गत तेरह वर्षों से संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है, गत वर्ष 155 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया था। सभी रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य जांच, प्रमाणपत्र और पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस पुण्य कार्य में शामिल होने की अपील की है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष अतुल ठाकुर, सचिव राजीव साधना, रामगड़िया वेलफ़ेयर एसोसिएशन से धर्मेंद्र सोहल, नारायण संकीर्तन मंडल से सोनी, गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर अध्यक्ष रविंदर सिंह जॉली, एस पी सिंह, दूधेश्वरनाथ मंदिर से अजय चोपड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी रूपेंद्र सिंह, वरदान सेवा संस्थान से अशोक, डायमंड पैलेस से संदीप, राउंड टेबल संस्थाएँ के चेयरमैन प्रतीक गुप्ता, चेयरमैन प्रतीक शर्मा , मेंबर प्रांशुल, दिनेश गर्ग मौजूद रहे।