
यूपी – गाजियाबाद पूर्व मेयर प्रत्याशी और एसबीएन ग्रुप की चेयरमैन पुष्पा रावत जहां शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रही हैं, वहीं गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं। सीबीएसई कोर्स में फीस में भारी छूट देने के साथ-साथ बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए 50% तक की फीस माफी का प्रावधान भी उन्होंने किया है। अब उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रक्षाबंधन पर्व पर एक और अहम कदम उठाया है।

उन्होंने मुरादनगर और नंदग्राम स्थित अपने स्कूलों में ‘एक पेड़ भाई और बहन के नाम’ अभियान की शुरूआत करते हुए पौधारोपण कराया। इस पहल में एसबीएन ग्रुप के संरक्षक राजेंद्र रावत और डायरेक्टर तरुण रावत ने भी अहम योगदान दिया। रक्षाबंधन पर शुरू किया गया यह अभियान भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को प्रकृति से जोड़ते हुए हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।
पुष्पा रावत का कहना है कि ‘भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ राखी और उपहार तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा से भी जोड़ा जाना चाहिए। अगर हर परिवार एक पौधा अपने भाई या बहन के नाम लगाए तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सकता है। शिक्षा और पर्यावरण—दोनों हमारे भविष्य की नींव हैं और इन्हें मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है।