
यूपी – गाजियाबाद उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता एवं इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र गोयल ने क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल मुलाक़ात की और ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश साशन में मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किये गए शशि प्रकाश गोयल से लखनऊ सचिवालय में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता एवं ऑल इंडिया इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र गोयल ने मुलाकात कर उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। तथा क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी मुख्य सचिव को सौंपा। संजीव कुमार गुप्ता एवं उपेन्द्र गोयल पिछले दो दिनों से लखनऊ में है। तथा दोनों ने ही उधोग जगत के हितों के लिए अनेकों मंत्रालयों में संपर्क करके क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों एवं मंत्रियों को अवगत कराया है। इस लखनऊ दौरे के संबंध में ऑल इंडिया इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र गोयल ने बताया कि पिछले कई वर्षों के पश्चात अब हमारा संगठन सक्रियता से उधोग जगत की समस्याओं को उचित प्लेटफॉर्म पर उठा रहा है। तथा इसके साकारात्मक परिणाम भी हमें प्राप्त हो रहें हैं।