
डॉ. बी. पी. त्यागी –
रक्षाबंधन केवल एक पारिवारिक पर्व नहीं, बल्कि रिश्तों की आत्मीयता और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। हर्ष ईएनटी अस्पताल में इस त्योहार को पिछले 20 वर्षों से एक विशेष परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।
हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन अस्पताल की सभी महिला कर्मचारी मुझे राखी बांधती हैं। यह सिर्फ एक औपचारिक रस्म नहीं होती, बल्कि सच्चे भाव और आत्मीय रिश्ते की अनुभूति होती है। मेरे लिए वे सभी बहनों के समान हैं — न कोई भेद, न कोई दूरी। यह परंपरा न सिर्फ मुझे भावनात्मक रूप से जोड़ती है, बल्कि हमारे अस्पताल में पारिवारिक वातावरण को भी जीवित रखती है।
रक्षाबंधन का यह पर्व हमें यह सिखाता है कि कार्यस्थल केवल प्रोफेशनल रिश्तों का स्थान नहीं होता, बल्कि वहां भी रिश्तों की गर्माहट और अपनापन बसता है। यह परंपरा मेरे जीवन की सबसे सुंदर भावनात्मक संपत्तियों में से एक है।
मैं उन सभी बहनों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जो हर साल इस प्रेम भरे पर्व को मेरे साथ साझा करती हैं। यह रिश्ता न खून का है, न कागज़ का — यह दिल से जुड़ा एक अटूट बंधन है।
डॉ. बी. पी. त्यागी
हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल, गाजियाबाद