यूपी – गाजियाबाद कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कैप्टन विकास गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी संगठनों ने बधाई दें।
राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कोने-कोने से आए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों पहुंच कर कैप्टन विकास गुप्ता को सम्मानित करते हुए जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद ने जिला अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में शुभ कामनाए ओर बधाई दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संदीप बंसल संजय गुप्ता संजय बिंदल आदि व्यापारी मौजूद रहे।