यूपी – गाजियाबाद 8 दिसम्बर को महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद कार्यालय पर *अगस्त क्रांति दिवस* प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने एवं कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा ने किया।
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में देश के स्वतन्त्रता सेनानियों की शहादत और बलिदानों को याद करके उनके कार्यों और विचारों पर गंभीर मंथन करके बाबा साहबअम्बेडकर, शहीद भगत सिंह, शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और महात्मा गांधी के करो या मारो और भारत छोड़ो आंदोलन आंदोलनों की चर्चा की और शहीद क्रांतिकारियो को नमन करते हुए उनके श्रीचरणों में पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर नवनियुक्त महानगर सचिव नसीम बेगम को ससम्मान महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय गाजियाबाद पर सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता के समक्ष मनोनित पत्र देकर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में अनेकों अनेक वक्ताओ ने अपने विचार अगस्त क्रांति दिवस पर रखे जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा, त्रिलोक सिंह, सरदार जगतार सिंह भट्टी, अमीचंद, अब्दुल कादिर खान, आशीष कुमार प्रेमी, हाफिज सलमानी, स्माइल खान, मोहम्मद फहिम खान, अमित कुमार बंटी आदि कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।