यूपी – गाजियाबाद लखनऊ में उत्तर प्रदेश के औधोगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी से गाजियाबाद के इंडस्ट्रियलिस्ट ने मुलाकात करते हुए उधोग जगत की कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र गोयल, मनोज शर्मा, संजीव सचदेवा सहित उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के औधोगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों सहित यूपीसीडा के द्वारा इंडस्ट्रीज़ के रखरखाव के लिए 72 रूपये / स्क्वॉड शुल्क वसूलने पर भी आपत्ति दर्ज कराईं गई। ऑल इंडिया इंडस्ट्रियलिस्ट संगठन के अध्यक्ष उपेन्द्र गोयल ने बताया कि मंत्री जी ने हमारी बातों को बहुत ही ध्यान से सुना तथा उन्हें उचित मानते हुए, तत्काल ही यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी को इनके जल्द से जल्द समाधान कराने के लिए आदेशित किया। उधोग जगत की समस्याओं के लिए सदैव अग्रसर रहने के लिए सुनील सचदेवा सहित सभी ने नंदगोपाल नंदी का आभार प्रकट किया है।