दुकानदारों को कांग्रेस ने दिया समर्थन
यूपी – गाजियाबाद सोमवार को घंटाघर स्थित गुड़ मंडी के दुकानदारों ने अपनी गुड़ मंडी को पूरी तरह से बंद रखा। व्यापारियों ने यह बंद गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल द्वारा यहां नगर निगम के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मानचित्र बनवाकर इस भूमि को खाली कराने के विरोध में किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा व महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदार व व्यापारियों की इस लड़ाई में साथ होने का वादा करते हुए उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा।

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि सभी व्यापारी 50 से 70 साल से यहां पर नगर निगम गाजियाबाद को किराया देकर अपना व्यापार मूंगफली गजक पर छोटा-मोटा झाड़ू पोछा नमकीन बिस्कुट आदी का रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, वे नगर निगम गाजियाबाद को किराया भी देते हैं, लेकिन अब उन्हें दुकानें खाली कराने को कहकर उत्पीड़िन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा ने आश्वासन दिया कि हम व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। यदि बुलडोजर चलाया जाता है तो उसे पहले कांग्रेसियों के ऊपर से गुजरना होगा। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि हम व्यापारियों के साथ हैं और व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे दलबल के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा वाले व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जबकि आप उन्हीं का समर्थन करते हैं। व्यापारियों को समर्थन पत्र देने के अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा, महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, अश्वनी त्यागी, कपिल यादव, अमित यादव, विकास शर्मा, कासिम प्रधान, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, ओम दत्त गुप्ता, लज्जा लाजवंती, पूर्व पार्षद माया देवी, महिला जिलाध्यक्ष सोनल नगर आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।