यूपी – गाजियाबाद सेवा भारती गाजियाबाद ने रमते राम रोड स्थित कार्यालय पर समाज के अभावग्रस्त, वंचित, पीड़ित तथा गरीब परिवारों भाई बहनों, बालक बालिकाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता यतींद्र कुमार ने की और मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख और वरिष्ठ प्रचारक अनिल कुमार ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके की गयी।
सेवा भारती के प्रमुख सेवा आयामों शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक संस्कार और किशोरी विकास प्रशिक्षण के लिए अलग अलग प्रशिक्षण सत्र रहे जिसमें सुरभि, अनीता, मंजूशा और डाक्टर राजू तोमर की सहभागिता रही।
मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने कहा कि समाज के निचले तबकों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे सभी सेवा प्रकल्पो के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण के लिए आयोजित उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करेगा और नए नए नवाचारों से अवगत कराएगा जिसका सीधा सीधा लाभ सेवा प्रकल्पों के लाभार्थियों को मिलेगा। सेवा भारती का उद्देश्य सेवित को सेवक बनाकर अधिक से अधिक सेवा भावी कार्यकर्ताओं का निर्माण करना है और समाज को परम वैभव की ओर लेकर जाना है।
कार्यक्रम अध्यक्ष यतींद्र कुमार ने प्रशिक्षण के लाभ बताये और कहा कि समय समय पर मिलने वाले उचित प्रशिक्षण के द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को संबंधित विषय वस्तु मे श्रेष्ठता प्राप्त होती है जिसका लाभ सेवा प्रकल्प प़र आने वाले भाई बहनो और बालक बालिकाओं को मिलता है।
कार्यक्रम संयोजिका सीमा भसीन रही और कार्यक्रम का कुशल संचालन अलग अलग सत्रों में सेवा भारती गाजियाबाद के योगेश कौशिक, मंजूश्री , प्रियंका शर्मा, गुरदीप कौर ने किया।
कार्यक्रम व्यवस्था में सेवा भारती के संरक्षक महेंद्र खण्डेलवाल अखिल अग्रवाल, डाक्टर जितेंद्र,अरुण गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, दयानन्द शर्मा, विनीत, गौरव, अजय गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।