
यूपी – गाजियाबाद तीज के उपलक्ष में आरडीसी राजनगर सोहन में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महामंत्री रेनू चंदेला मौजूद रही।
आयोजक उर्मिला जैन ने बताया हर वर्ष इसी प्रकार तीज उत्सव मना कर सभी बहने अपनी संस्कृति एवं प्रेम को बढ़ाती है। कार्यक्रम में वीना मित्तल अंजलि नीरू अग्रवाल सविता वरतिका राखी रितु अर्चना महाजन कंचन संगीता उमा एवं श्वेता मौजूद रही।