Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी एवं इंटरेक्ट क्लब ऑफ सिल्वरलाइन प्रैस्टिज स्कूल द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद रोटरी के वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी एवं इंटरेक्ट क्लब ऑफ सिल्वरलाइन प्रैस्टिज स्कूल ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम सिल्वरलाइन प्रैस्टिज स्कूल ए-2/1, बुलन्दशहर रोड इण्ड० एरिया, गाजियाबाद में आयोजित किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी की प्रैसिडेन्ट रो० भारती गर्ग एवं सैक्रेटरी रो० प्रवीन गोयल द्वारा इंटरेक्टर्स के नये बोर्ड सदस्यों एवं इंटरेक्टर्स को इंटरेक्ट पिन पहनाई गयी। सिल्वरलाइनर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षारोपण के महत्व पर आधारित मनमोहक नाट्य, नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त सभी ने मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम को पूरा किया। जिसमें 100 से अधिक पौधे लगाये गये।

डा० सुभाष जैन ने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्रीन फ्यूचर की दिशा में एक सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने और एक हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है।

प्रैसीडेन्ट भारती गर्ग ने कहा कि रोटरी द्वारा इस वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढाना है। क्लब द्वारा सिल्वरलाइन प्रैस्टीज स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण अभियान बेहद सफल रहा। सभी इंटरेक्टर्स, शिक्षको एवं प्रोग्राम के कोआर्डीनेटर्स द्वारा आवश्यक सहयोग से वृक्षारोपण अभियान का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हुआ।

संयुक्त रूप से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० सुभाष जैन, बबीता जैन, क्लब अध्यक्ष 2025-26 भारती गर्ग एवं आशीष गर्ग, क्लब सचिव 2025-26 प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, रीनम अग्रवाल, योगेश कुमार गोयल, अल्का गोयल, डा० राकेश छारिया, दीपा छारिया, विकास गुप्ता, मीनू गुप्ता, राकेश गुप्ता, डा० अरूणा सिंघल, साक्षी, विकास शर्मा, सारंग अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अधीर गर्ग, अनीश गुप्ता, नरेश कुमार गर्ग, पूनम गर्ग, मनोज अग्रवाल, अनु अग्रवाल, देवेन्द्र मित्तल, स्कूल के वाइस चेयरमैन नमन जैन, मोनिका जैन, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन प्रणव जैन, प्रधानाचार्या डा० गीता जोशी, शिक्षक, इंटरेक्टर्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।