यूपी – गाजियाबाद चिन्मय मिशन की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर गीता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में चिन्मय मिशन गाजियाबाद केंद्र ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन किया, जिसमें जनपद के 16 प्रमुख स्कूलों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में गुरुकुल द स्कूल, डीपीएस हित, जीडी गोयनका, छबीलदास, उत्तम, पैराइवर्टन, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, महर्षि दयानंद विद्यालय जैसे विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर श्रीमद्भागवत गीता इनके श्लोकों का सस्वर वाचन किया। प्रतियोगिता को लेकर सभी स्कूलों में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। सर्वप्रथम इंटर स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें से 90 से अधिक विद्यार्थियों को सेमीफाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया।
सेमीफाइनल राउंड 2 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जबकि 3 अगस्त को फाइनल राउंड चिन्मय मिशन आश्रम, आर-2/228, राज नगर, गाजियाबाद में भव्य रूप से आयोजित होगा जोकि गुरुदेव पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी के महासमाधि दिवस को समर्पित रहेगा।