यूपी – गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी एवं शहीद परिवारों के सम्मान समारोह का आयोजन जानकी सभागार, रामलीला मैदान, कविनगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनीता दयाल उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को नमन करते हुए वक्ताओं ने उनके शौर्य एवं बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने कहा कारगिल युद्ध हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, देशप्रेम और बलिदान का प्रतीक है। शहीदों की गौरवगाथा हमें सदा प्रेरणा देती रहेगी। शहीद परिवारों का सम्मान करके हम देशभक्ति की उस परंपरा को निभा रहे हैं, जो हमारी संस्कृति की आत्मा है।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा देश की रक्षा में बलिदान देने वाले जवान केवल एक परिवार के नहीं, अपितु पूरे राष्ट्र के गौरव होते हैं। हम सबका दायित्व है कि उनके परिजनों के साथ हमेशा सम्मान और संवेदना से खड़े रहें।
पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कारगिल युद्ध ने दिखा दिया कि भारत का जवान चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियों में हो, वह देश की अखंडता के लिए प्राण देने से भी पीछे नहीं हटता। हमें उनके परिजनों का सम्मान कर गर्व का अनुभव होता है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अद्वितीय समर्पण, वीरता और त्याग की भावना का प्रतीक है। ऐसे अवसरों पर शहीद परिवारों को सम्मानित कर हम नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच से शहीदों के परिजनों को सम्मान-पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।