
यूपी – रेडक्रॉस गाजियाबाद की प्रेरणा से आज 25 जुलाई को रोटरी क्लब गाजियाबाद आइडियल के अध्यक्ष रिपुल तायल के नेतृत्व में 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर प्रति माह पोषण पोटली वितरित करने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर, गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में स्वाति जैन व अंकित गोयल ने इस पुण्य कार्य हेतू साँझा रूप में रोटरी अध्यक्ष रिपुल तायल को अंगवस्त्र ओढ़ा कर अभिनन्दन किया।
स्वाति जैन और अंकित गोयल ने साझा रूप से आइडियल अध्यक्ष रिपुल तायल और उनके सभी क्लब सदस्यों को टी. बी. विरुद्ध लामबंद होने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि टी. बी. को समूल नष्ट करने के लिए रोटरी द्वारा हर सम्भव कोशिश की जाएगी।
स्वस्थ जनपद की कल्पना के साथ इस महायज्ञ में रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता, विपिन अग्रवाल, रोटरी आईडियल से सपना तायल, अंशु कंसल, रोहित अग्रवाल, विजय सिंघल, आलोक झवर, नीरज कंसल के साथ डॉ नेहा गोस्वामी व सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना अपना सहयोग दिया। सभी रोगियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नियमित दवाई लेने, मास्क लगाने तथा पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी गई।