
यूपी – गाजियाबाद विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ गाजियबाद स्मार्ट सिटी द्वारा 15 जुलाई से 23 जुलाई तक निःशुल्क कांवड व चिकित्सा सेवा शिविर, मनन धाम मन्दिर के सामने एवं आशीर्वाद पाइप डिपो प्रा० लि० के निकट, मेरठ रोड, गाजियाबाद में राष्ट्रीय समाज एवं धमार्थ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया है।

कांवड यात्रा शिव भक्तों की वार्षिक तीर्थयात्रा है, जिन्हें कांवडिया के नाम से जाना जाता है। ये शिव भक्त हरिद्वार और गंगोत्री जैसे हिन्दू तीर्थ स्थानों से गंगा नदी का पवित्र जल लेकर भारतवर्ष के विभिन्न शिव मंदिरों में चढाते हैं।

इस वर्ष भी क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से सभी कांवड भक्तों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा व दवाईयां कुशल डाक्टर्स की देखरेख में एवं भोजन भण्डारा का प्रबन्ध किया गया है। जिसमें 24 घंटे सेवा उपलब्ध है। पिछले वर्ष इस शिविर में एक लाख से अधिक कांवडियों की निःशुल्क सेवा की गयी थी। इस वर्ष भी एक लाख से अधिक शिव भक्तों के आने की आशा से है।
क्लब के सभी सदस्यों ने इस शिविर में सौहार्दपूर्वक हिस्सा लिया और निस्वार्थ भाव से अपना योगदान किया है। शिविर में रोटरी क्लब प्रेसीडेन्ट भारती गर्ग, सचिव प्रवीन गोयल, आशीष गर्ग, डा० राकेश छारिया, सारंग अग्रवाल, विकास गुप्ता, रीना अग्रवाल, मीनू गुप्ता, ममता अग्रवाल, सुजाता गर्ग, अनु अग्रवाल इत्यादि क्लब सदस्य, एवं राष्ट्रीय समाज एवं धमार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक आचार्य डा० राहुल चतुर्वेदी ने उपस्थित होकर कांवडियो की सेवा के द्वारा इस शिविर के आयोजन में अपना सहयोग किया।