यूपी – गाजियाबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग तनुज पूनिया, सूर्यकांत जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, एडवोकेट चंद्रपाल महानगर अध्यक्ष विधि विभाग, नरेश कुमार भाटी जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग हापुड़, किशनचन्द चौधरी भी उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कैडर के माध्यम से कार्य करने का संकल्प लिया गया। संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने और बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
बैठक में लिए गए संकल्प के अनुसार, पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कैडर बनाने की बात कही।