यूपी – गाजियाबाद हरिद्वार हर की पौड़ी से एक जून को 151 लीटर जल भरकर हर्षित भोले के गाजियाबाद जनपद पहुँचने पर शिव भक्तों ने स्वागत किया। संजय नगर सैक्टर 23 के हर्षित वर्मा भोले ने एक जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से जल भरकर गाजियाबाद संजय नगर के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए 151 लीटर की काँवड उठायी थी। लगभग पैतालीस दिनों की कठिन यात्रा के बाद हर्षित भोले मुरादनगर पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बिरेंद्र बाबू वर्मा, मोहन सिंह रावत, अशोक चांदीवाल, पार्षद कपिल वशिष्ठ, मिडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पवन शर्मा, चेतन गौड, अरूण शर्मा, मनोज कुमार वर्मा ने किया। हर्षित भोले ने 151 लीटर जल की कांवड़ का लगभग 180 किलोमीटर का सफर पैतालीस दिनों में पूरा किया है। और यह कांवड़ 22 जुलाई को संजय नगर पहुँचेगी चूंकि यह संजय नगर की पहली भारी कांवड़ है। जिस कारण इसके संजय नगर पहुँचने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया जायेगा ।





Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
151 लीटर की कांवड़ लेकर गाजियाबाद आए हर्षित भोले का शिवभक्तों ने किया स्वागत
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin
