
यूपी – गाजियाबाद आरकेजीआईटी के सी. सी. एस. यू. कैम्पस में रिसर्च फाउन्डेशन ऑफ इन्डिया के सहयोग से “इन्टिग्रेशन ऑफ ए. आई. इन बिजनेस ट्रान्सर्फोमेशन & इनोवेशन” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य ए. आई. तकनीकों के व्यापार जगत पर पड़ने वाले प्रभावों को समझना, तथा नवाचार और शोध के नए दिशाओं की पहचान करना था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. नसीब अहमद (जामिया मिलिया इस्लामिया), डा. जीनत जैदी (प्रधानाचार्य, राजकीय डिग्री कॉलेज), डा. आलोक सिंह चौहान (गलगोटिया युनिवर्सिटी), संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी. के. चौहान एवं कन्वेनर डा. शिवानी त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने सभी शोधार्थियों एंव शिक्षकों से भविष्य की ए.आई. तकनीकी पर शोध करने ओर उनके हर क्षेत्र में उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि शोधकर्ताओं और शैक्षिक संस्थानों की ज़िम्मेदारी है कि वे ए. आई. की नई दिशाओं पर गहन शोध करें तथा समाज में इसके प्रभावी और नैतिक उपयोग को सुनिश्चित करें। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी. के. चौहान ने बताया कि ए. आई. न केवल एक तकनीकी उपकरण है, बल्कि आधुनिक युग की एक अपरिहार्य आवश्यकता बन चुकी है।
कार्यक्रम में देशभर से आये 50 से अधिक शोधकर्ताओं और शिक्षकों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए, जिनमें ए.आई. के व्यावसायिक अनुप्रयोगों, शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त और प्रशासन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग पर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें ए.आई. आधारित वास्तविक व्यावसायिक मॉडल, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और ऑटोमेशन के माध्यम से बिजनेस ट्रान्सफॉर्मेशन एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने पर केंद्रित चर्चाएँ हुईं।