– सम्मान समारोह में के.सी.त्यागी भी रहे मौजूद
यूपी – गाजियाबाद अउआ की महासचिव और प्रदेश की रिटा. मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी को गरीब बच्चों को शिक्षा और उनके सामाजिक कार्यों के लिये ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सम्मानित किया गया। उन्हें ‘चेंजमेकर इन स्किल डवलपमेंट अवार्ड’ दिया गया है। इस समारोह में जदयू महासचिव व गाजियाबाद के पूर्व सांसद के.सी.त्यागी ने भी शिरकत की।
डॉ. शिखा दरबारी ने रिटायरमेंट के बाद गरीब परिवारों की बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दिलाने का बड़ा काम किया है। कस्तूरबा विद्यालयों में आने वाली बच्चियों को ‘सरविन फाउंडेशन सोसायटी’ के माध्यम से उन्होंने रोजगारपरक शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाया, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। यह संस्था गरीब बच्चियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और बिना किसी लागत वाले रोजगार के हुनर सिखाने का काम करती है। यह संस्था अब तक सैकड़ों गरीब बच्चियों को आर्थिक रूप से उनके पैरों पर खड़ा करने में सफल हुई है। संस्था पर्यावरण और चिकित्सा जागरूकता के क्षेत्र में भी बड़ा काम कर रही है।
उन्हें ‘चेंजमेकर इन स्किल डवलपमेंट अवार्ड’ लंदन की ‘इंटरनेशनल समिट एण्ड अवार्ड्स’ नामक संस्था ने दिया है। समारोह में शामिल हुए पूर्व सांसद केसी त्यागी ने इस मौके पर कहा कि डॉ. दरबारी तमाम वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं। अधिकारी हों या नेता, अथवा समाज में हर वह व्यक्ति, जो आर्थिक रूप से सक्षम है, समाज के आखिरी पायदान पर खड़े देश के भविष्य के लिये काम कर सकता है। गरीबी रोजगार से ही खत्म होगी और इसके लिये रोजगारपरक शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि खासकर गरीब परिवारों की बच्चियों के लिये हर किसी को कुछ न कुछ करना चाहिए। समारोह में पत्रकार हरि त्यागी भी मौजूद रहे।